इन दरख्तोँ, इन दरवाजों ने भी है सुन ली, मेरी पुकार, एक आप ही हैं मौन बैठे, हों जैसे सरहद के उस पार।।
पाना है, जो मंजिल को , हाथ आगे बढ़ाना होगा, जो हो कुछ धुंध दरमियान, उसको भी हटाना होगा, अपने आवरण में सिमटे रहने से, है अच्छा सक्रिय हो जाना, अपने कदमों में जान डालना, दिख रहे हों जो, कई विकल्प, आगे बढ़कर उनको खखोलना, अपने व्यक्तित्व के अनुसार एक आयाम तो चुनना ही होगा, हो सकता है, धूल पड़ी हो, आँखों पर, मौन रहने का समय हुआ समाप्त, अंतरात्मा को व्यक्त, अब तो करना ही होगा!!
Sometimes, it seems impossible to move ahead but that is just a pause hour in one’s life…life doesn’t stop for anyone…pause hour is a good time one gets to reconsider his own actions, thoughts and reflections he had, towards life…life will start moving ahead once we learn to smile in the present situation/condition with a hope and confidence.
मालविका
@www.soultosoulvibes.in